15 अगस्त 2019 को जोरदार मूसलाधार बारिश होने के कारण रिश आनंद नगर कुटिया के निकट तेलिया तालाब का वेस्ट वेयर ने इतना घमासान रूप ले लिया कि वह अपने साथ सड़क डिवाइडर बड़े-बड़े पेड़ व खेतों की मिट्टी को साथ ले गया और सड़क पर पानी लगभग ऋषि आनंद कुटिया से लेकर रामटेकरी तक पानी ही पानी हो गया सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई बड़े-बड़े गड्ढे हो गए साइड में पूरी की पूरी एक कार गायब हो जाए इतना बड़ा गड्ढा हो गया परंतु अभी तक नगर पालिका एवं जिम्मेदारों को जैसे खबर ही नहीं हो इसे आंख मूंदकर सब देख रहे हैं इस रास्ते पर अनगिनत स्कूल हैं जिसमें स्कूल वाहनों के अंदर बैठकर नादान एवं मासूम बच्चे सफर करते हैं आवागमन का एक यही रास्ता है केंद्रीय विद्यालय दशपुर विद्यालय लोटस वैली दिल्ली पब्लिक स्कूल मंदसौर यूनिवर्सिटी स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय एवं कई छात्रावास पोस्ट मैट्रिक छात्रावास आदि का आवागमन का यही रास्ता है दुर्घटना की पूरी पूरी संभावना प्रतिदिन रहती हैं प्रशासन एवं नगर पालिका वह जिम्मेदार संस्थाएंकृपया ध्यान दें और जल्द से जल्द इस रास्ते को जनहित में सही करवाएं
ऋषि आनंद नगर पुलिया की जिम्मेदारों को जैसे खबर ही नहीं