भारत एक विकासशील देश है और यहां की आबादी भी 130 करोड़ याने एक अरब 30 करोड़ के लगभग है जो कि काफी ज्यादा है !भारत भी अन्य देशों की भांति कोरोना की चपेट में है और यह लगातार कोरोना से लड़ रहा है !परंतु इस लड़ाई में शुरुआत में देखा गया की कोरोना संक्रमित ओं की संख्या बहुत कम थी परंतु जैसे-जैसे लोक डाउन का समय बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे संक्रमित ओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है !ऐसी क्या भूल हो रही है जिससे यह संक्रमण बढ़ रहा है इतनी ज्यादा व्यवस्थाएं होने के बावजूद छोटे-छोटे गली कूचे से निकल कर यह महामारी आ रही है! जहां एक भी नहीं थे वहां 50 के आसपास हो गए लगभग सभी शहर गांव रेड जोन में आ गए इसी प्रकार यह बढ़ते रहे तो भारत में बहुत बड़ा संकट गहरा जाएगा! एक तो इतने समय से लॉक डाउन जिससे अर्थव्यवस्था पर प्रहार और दूसरे संक्रमित मरीजों के व्यवस्थाओं में सैनिटाइजर ड्रेस कोड दवाइयां और अनेक प्रकार की व्यवस्थाओं में जो खर्च हो रहा है वह अलग और फिर भी नतीजे में 0 एक को संभालने जाओ 50 नए कैसा जाते हैं! ऐसा क्यों? क्योंकि कहीं ना कहीं भारत वासियों ने ही इस संक्रमण को अपने ही हाथों से बढ़ाया है !सरकार के कहने पर की घर पर रहें सुरक्षित रहें फिर भी लोग बाहर घूमते हैं और संक्रमण को बढ़ाते हैं !खुद का जीवन तो खतरे में डालते ही हैं दूसरे लोगों का भी जीवन खतरे में डाल रहे हैं !एक साथ इकट्ठे हो रहे हैं बल्कि रहना घर पर है सब्जी वाला आता है तो ऐसे इकट्ठे होते हैं जैसे बावले गांव में ऊंट आया हो ऐसा सभी के साथ है चाहे वह फ्रूट वाला हो चाहे सब्जीवाला हो चाहे किराने की दुकान पर हो चाहे मेडिकल स्टोर हो यही कारण है की लॉक डाउन बढ़ने के साथ-साथ संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होते जा रही है! प्रतिदिन भारत में दो हजार के लगभग मरीजों की संख्या बढ़ रही है! और मंदसौर में जहां से में लेख लिख रहा हूं वहां 1 दिन में 10 मरीज जोकि मंदसौर के लिए बहुत बड़ा ग्रहण है अभी भी समय है सभी सुधर जाए वरना 1 दिन बाहर घूमने के चक्कर में इतना बड़ा नुकसान देखना पड़ेगा कि देखते देखते आंखें थक जाएगी! अपने परिवार पर दया करें कुछ दिन घर पर ही रहे बाहर बिल्कुल ना निकले देश भी आपसे यही उम्मीद लगाए बैठा है! घर पर रहने से कोरोना का इलाज नहीं होता है परंतु संक्रमण ना तो घर आता है और ना ही फैलने में मदद मिलती है क्योंकि इसकी कोई दवा बाजार में नहीं है केवल बचाव ही उपचार है! और यही सबसे बड़ा उपचार है घर में रहना ही आज के तारीख में इसकी दवा है !सभी से देशवासियों से निवेदन है की घर पर रहे और प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग करें वह दिन रात आपकी सेवा में लगे हुए हैं और कितने ही शहीद हो गए हैं इसलिए आप सभी उनका सम्मान करें और उनके कार्य में सहयोग करें और उनका हौसला बढ़ाएं जो कई महीनों से अपने घर नहीं गए क्योंकि आप सुरक्षित रह सकें यह आपको सोचना है बस इतना ही########
भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामले